शाह नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा शहर के शाह नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम व कानूनी कार्रवाई नहीं कराने पर सहमति जताने के बाद मामला शांत हुआ।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नवापारा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार को सदर रोड स्थित शाह नर्सिंग होम में हाइड्रोसील बीमारी का इलाज कराने पहुंचे थे। डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद शाम करीब 5.30 बजे ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही थी।
बताया जा रहा है कि शाम करीब 6.45 बजे अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को मौत की जानकारी मिली, वे बदहवास हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल बन गया।
लिखित सहमति पर मामला हुआ शांत
हंगामे की सूचना मिलते ही नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर स्थिति संभालने का प्रयास किया। टीआई ने परिजनों से चर्चा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। काफी देर तक अस्पताल परिसर में तनाव बना रहा। बाद में मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की पोस्टमार्टम नहीं कराने की लिखित सहमति दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ। इसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डॉक्टर बोले – हार्ट अटैक से हुई मौत
घटना के बाद शाह नर्सिंग होम के डॉक्टर प्रतीक शाह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मरीज हाइड्रोसील के इलाज के लिए भर्ती हुआ था और उसका ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य थी, लेकिन लगभग एक घंटे बाद उसे अचानक हार्ट अटैक आया। स्थिति को देखते हुए तत्काल ईसीजी कर प्रारंभिक उपचार दिया गया और मरीज को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
झोलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही, मरीज की हुई मौत, आरोपी डाॅक्टर गिरफ्तार











