विज्ञापन एजेंसी संचालक ने की आत्महत्या, घर पर इस हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक नामी विज्ञापन एजेंसी के संचालक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की आपराधिक संदिग्धता सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक रंजन पुरोहित न्यू राजेंद्र नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते थे। 10 जनवरी की सुबह उन्होंने फ्लैट के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब परिजन कमरे में पहुंचे, जिसके बाद तत्काल न्यू राजेंद्र नगर थाने को सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की आपराधिक संदिग्धता सामने नहीं आई है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रंजन पुरोहित पिछले कुछ समय से अपने व्यवसाय में हुए नुकसान को लेकर मानसिक तनाव में थे। वे शहर में एक एडवरटाइजिंग एजेंसी (ग्रेसफुल मीडिया) का संचालन करते थे।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और करीबी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर पर फांसी पर लटका मिला शव, जांच में ये बात आई सामने











