भक्त राजिम माता जयंती : नवापारा में भव्य शोभायात्रा और बाइक रैली से गूंजा नगर, नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा नगर द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माता राजिम जयंती का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। भक्ति और उत्साह के इस संगम में हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, प्रमुख अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने की।
सर्वप्रथम राजिम माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ग्राम बजरंगपुर की भजन मंडली की स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सुबह 11 बजे युवा एवं व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में धार्मिक भजनों के साथ विशाल बाइक रैली निकाली गई। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा पूरे नगर में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और युवा शामिल हुए। रैली में सैंकड़ों महिलायें सर पर कलश लेकर निकली, वहीं युवा युवक-युवतियाँ डीजे और धुमाल पर भक्तिमय गानों के साथ झूमते थिरकते रहे।

रैली में राजिम विधायक रोहित साहू और अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू भी शामिल हुए और रैली के साथ पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण
मंचीय कार्यक्रम में समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को नगरपालिका अध्यक्षा ओमकुमारी साहू ने शपथ दिलाई। व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू ने शपथ दिलाई। वहीं मंदिर समिति एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने शपथ दिला कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
इसके साथ ही सांसद निधि से भवन निर्माण का उद्घाटन, साहू समाज कार्यालय का उद्घाटन और स्वर्गीय प्रेयस साहू की स्मृति में टीकम राम साहू किसान पारा द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
एकजुट होकर आगे बढ़ें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि राजिम माता का संपूर्ण जीवन समाज सेवा, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे, सहयोग और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक कार्यों में आगे आकर नेतृत्व की भूमिका निभाएं और समाज को नई दिशा दें।
विधायक रोहित साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब हम कुरीतियों, भेदभाव और आपसी मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुट होकर आगे बढ़ें। उन्होंने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संगठित समाज ही आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकता है।
समाधान करने का प्रयास करें

पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब-जब समाज संगठित हुआ है, तब-तब उसने नई ऊँचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि संगठन केवल पद और जिम्मेदारी का नाम नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और अनुशासन की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे समाज के हर वर्ग तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
राजिम भक्तिन माता समिति अध्यक्ष लाला राम साहू ने माता की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका जीवन हमें सत्य, सेवा और साहस का मार्ग दिखाता है। RSS के प्रांतीय सह-कार्यवाह गोपाल यादव ने समाज को सजग रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आज कई गंभीर सामाजिक चुनौतियाँ हमारे सामने हैं, जिनमें धर्मांतरण जैसी समस्याएँ भी शामिल हैं।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, उपाध्यक्ष भेखराम साहू, तहसील अध्यक्ष तुलेश साहू, उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा मनीष साहू, संगठन सचिव कुंती साहू, चंद्रहास साहू, तुकेश साहू,जनपद पंचायत सभापति ब्रह्मानंद साहू सहित वीरेंद्र साहू (खोरपा अध्यक्ष), पारसमणी साहू (पिपरोद अध्यक्ष), गैंद राम साहू (चम्पारण अध्यक्ष), रामकुमार हिरवानी (चम्पारण उपाध्यक्ष) और नवापारा के समस्त पार्षद गण विशेष रूप से उपस्थित थे।
आभार एवं समापन
मंच का सफल संचालन रविशंकर साहू एवं संगठन सचिव ठाकुर राम साहू ने किया। कार्यक्रम के अंत में परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन भव्य भोजन प्रसादी के साथ हुआ। परिक्षेत्र साहू समाज, महिला प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, मंदिर समिति, चिकित्सा आदि अन्य सभी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य सामाजिक बंधुओ ने राजिम माता जयंती की बधाई और शुभकामनायें प्रदान की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











