पीएमश्री हरिहर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का हुआ सामूहिक गान, 150वीं वर्षगांठ पर हुआ आयोजन
राष्ट्रीय गीत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पीएमश्री हरिहर शास उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा में अंग्रेजी-हिंदी माध्यम के 600 छात्र-छात्राओं के द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2026 को सामूहिक वंदे मातरम् गायन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत के बाद 12:10 बजे से देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति छात्र-छात्राओं के द्वारा की गई। जिससे शाला प्रांगण देशभक्ति से भाव विभोर हो गया, तत्पश्चात प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । प्राचार्य फाखरा खानम दानी के द्वारा वंदे मातरम् गीत के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए इस गीत की महत्ता को बताया गया। वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा बच्चों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया।

विद्यालय के छात्र द्रोण साहू द्वारा वंदे मातरम् वाचन प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय के समस्त व्याख्याता, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अतिथियों के द्वारा एक स्वर में वंदे मातरम का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन उत्साहपूर्ण एवं देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में अनेक पालकगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर व्याख्याता महेशराम नेताम, लता साहू, सुषमा यादव, महेश कंसारी, अविनाश कुमार, दुर्गेश बंजारे, ज्योतिबाला साहू, संध्या पटेल, कुंतम देवांगन, शिवनंदन देवांगन, भुवनलाल अवसरिया, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक आलोक सिंह ठाकुर, भारत लाल साहू, रेणुका यादव, कुसी शिखा, काजल चौबे, प्रगति बरेठ, हिमानी दास, भोमेश देवांगन, अल्फिया बानो सहित छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
ओपन स्कूल की हायर सेकण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षाएं 16 मार्च से, समय-सारणी जारी











