नवापारा ब्रेकिंग : 10 मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) नवापारा :- नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां 10 मवेशी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पूरा मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वाहन में 3 लोगों द्वारा 10 मवेशी को लेकर तस्करी कर रहे थे। सूचना मिलते डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख एक तस्कर मौके से फरार हो गया। वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 4, 6, 10 के तहत् कार्रवाई की गई है।
नवापारा थाना के एएसआई डोमन सिंह दीवान बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम छाटा और सोनेसिली के बीच पिकअप वाहन CG 05 AN 1752 में मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। श्री दीवाने ने बताया कि युवक सुमित सोनी ने तस्कर के संबंध में सूचना दी थी।
जिस पर नवापारा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 तस्कर कार्तिक राम पिता जान सिंह नेताम (32 वर्ष) निवासी कलार बाहरा धमतरी और मधुशंकर पिता राजेश लहरे (23 वर्ष) निवासी सिहावा धमतरी को गिरफ्तार किया है।
वही एक मुख्य आरोपी मूलचंद निवासी ग्राम छाटा नवापारा फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने 10 मवेशी (6 गाय, 3 बछड़ा, 1 बछिया) को गोपाल गौशाला को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
Video
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX