धमतरी-नगरी मार्ग पर गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को रंगे हाथों गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के कब्जे से करीब 4.43 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जप्त की गई है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
मुखबिर की सूचना पर की गई नाकाबंदी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भोयना ग्राम पंचायत के पास धमतरी-नगरी मार्ग से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर तत्काल नाकाबंदी कर सघन जांच शुरू की।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती को रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12.538 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1,25,380 आंकी गई है। इसके साथ ही एक बजाज मोटरसाइकिल बाइक, 4 मोबाइल फोन को जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलेश सिंह ठाकुर पिता संतोष सिंह (27 वर्ष), निवासी पंडरिया, जिला कोरबा और तरूणा सिंह राजपूत पिता शांतिलाल (26 वर्ष), निवासी एसईसीएल कॉलोनी, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











