गणतंत्र दिवस पर गरियाबंद जिले के उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित, मुख्य अतिथि दयालदास बघेल करेंगे सम्मान

विवेचना, महिला सुरक्षा, नक्सल आपरेशन और तकनीकी पुलिसिंग में श्रेष्ठ योगदान पर मिलेगा पुरस्कार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :गरियाबंद पुलिस विभाग में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए गरियाबंद जिले के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि दयालदास बघेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार इनमें फिंगेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक गौतमचंद गावड़े को उत्कृष्ट विवेचना कर आरोपियों को सजा दिलाने, चौकी बिन्द्रानवागढ़ प्रभारी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी को महिला संबंधी अपराधों में उत्कृष्ट योगदान तथा साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक मनीष वर्मा को अपराधियों की पता-साजी एवं गिरफ्तारी में उल्लेखनीय सफलता के लिए चयनित किया गया है।

इसी प्रकार गंभीर अपराधियों को अन्य राज्यों से पकड़ने पर थाना छुरा के प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा, गुमशुदा बरामदगी एवं अपराध के श्रेष्ठ कार्य के लिए थाना गरियाबंद के प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू तथा चोरी प्रकरण के निकाल और अवैध धान परिवहन की रोकथाम में सराहनीय योगदान के लिए थाना अमलीपदर के आरक्षक रिजवान कुरैशी को सम्मानित किया जाएगा।

नक्शल ऑप्स टीम होगी सम्मानित

थाना फिंगेश्वर के आरक्षक राहुल तिवारी को एनडीपीएस एक्ट के 08 आरोपियों की गिरफ्तारी, थाना देवभोग के आरक्षक सुनील पाण्डेय को सीसीटीएनएस में शत-प्रतिशत डेटा एंट्री तथा महिला अपराध व गुमइंसान मामलों में उल्लेखनीय कार्य के लिए थाना छुरा की महिला आरक्षक पार्वती धु्व को पुरस्कृत किया जाएगा। नक्सल ऑप्स टीम गरियाबंद के लिए इस वर्ष विशेष पहचान दर्ज हुई है। नक्शल ऑप्स टीम गरियाबंद के उप निरीक्षक सुमित नेताम और प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकुर को नवसल अभियान दल का नेतृत्व करते हुए 01 सेंट्रल कमेटी, 02 राज्य कमेटी सहित 10 कुख्यात माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए चयनित किया गया है।

इस श्रेणी में आरक्षक नरोत्तम वट्टी, परमेश्वर धु्व और भैयालाल मण्डावी को नक्सल ऑपरेशन, आसूचना संकलन तथा नक्सलियों को समर्पण कराने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। नक्सल सेल के प्रधान आरक्षक नकुल सोरी को अंतर्राज्यीय-अंतरजिला नक्सल ऑपरेशन हेतु सामग्री व्यवस्था तथा आरक्षक रमेश कुमार श्याम को आत्मसर्पित नक्सलियों के पुनर्वास, अनुदान, प्रशिक्षण एवं दस्तावेज तैयार कराने में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है।

इसके अतिरिक्त जिले के कार्यालयों व थानों में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर रक्षित केन्द्र गरियाबंद के डीएसएफ दिनेश ठाकुर तथा पूरे जिले में गांजा नष्टीकरण एवं नशीले पदार्थों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कार्यलय पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के सहायक उप निरीक्षक टुकनलाल नवरत्न को भी गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

हिंसा का रास्ता छोड़ा, विकास की ओर कदम: गरियाबंद में ऑटोमेटिक हथियारों के साथ 6 महिला सहित 9 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button