रायपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक वाहन जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही एक दोपहिया वाहन को भी जप्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना पर आबकारी टीम ने गैतरा मार्ग स्थित ग्राम चिचोली, थाना खरोरा क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान आरोपी रवि कुमार यादव, पिता दिनेश यादव को संतरे रंग की बिना नंबर प्लेट की दोपहिया वाहन टीवीएस ज्यूपिटर से अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच में आरोपी के कब्जे से 180 नग पाव देशी मदिरा मसाला (सवा शेरा) बरामद कर जब्त की गई।
वहीं दूसरे प्रकरण में अवैध शराब रखने की सूचना पर आबकारी विभाग ने वार्ड नंबर 10, ग्राम भूमिया, थाना तिल्दा निवासी अनिल पारधी, पिता मोहन पारधी के रिहायशी मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान से 250 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले) अवैध रूप से रखना पाया गया, जिसे जब्त किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल एवं आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त तिल्दा मेधा मिश्रा द्वारा पंजीबद्ध की गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध मदिरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, ओवररेटिंग पर विक्रेता बर्खास्त











