मोबाइल टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा युवक, कई घंटे तक करता रहा ड्रामा, बोला मुझे ………

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : गरियाबंद जिले में एक सिरफिरा आशिक प्रेमिका की चाहत में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंच मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मैनपुर में होली के शाम एक युवक प्रेमिका की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर में चढ़ गया। इस दौरान युवक चिल्लाते हुए कह रहा था कि जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिलती, वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेगा। मामले की जानकारी मिलते ही मैनपुर एसडीओपी पुलिस विकास पाटले, थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को समझाइश देकर टॉवर से उतारने का प्रयास किया। 

आसपास इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ वहाँ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि पुलिस लगातार युवक को उतारने का प्रयास करती रही। करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद पुलिस युवक को सुरक्षित टॉवर से नीचे उतार लिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

कार में लगी आग युवक जिंदा जला, 4 गंभीर, दूसरी घटना गरियाबंद जिले से जहां अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार

Related Articles

Back to top button