ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक चालक की मौत, शरीर की कई हड्डियां टूटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ईंट से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर इतना जबरदस्त थी कि युवक के सीने और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बालोद जिले कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला का है।
शरीर की कई हड्डियां टूटी
जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम करीब 4 बजे ग्राम झलमला-पाकुरभाट मार्ग पर ईंट से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार ग्राम सोरर (करहीभदर) निवासी नोमेद्र मारकंडे उर्फ सोनू (27) की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रैक्टर के इंजन से टकराई और युवक ट्रॉली के लोहे के हिस्से से टकरा गया। जिससे उसके सीने और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं। इस वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से ड्राइवर था। बालोद से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान झलमला-पाकुरभाट मार्ग में यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार बाइक और ट्रैक्टर चालक दोनों ही स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को साइड नहीं दिया। इस वजह से बाइक से टक्कर हो गई। नोमेद्र बाइक से गिरकर ट्रैक्टर के इंजन से टकराया फिर ट्रॉली के लोहे के हिस्से में टकराने से ज्यादा चोट लगी।
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और संजीवनी 108 एंबुलेंस टीम को सूचना दी। युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। युवक के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c