नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक युवती की मौत, 5 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसमें दो की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब 8.15 बजे चंपारण-आरंग मार्ग में ग्राम टीला के पास दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही नवापारा डायल 112 में तैनात खिलेंद्र पाटिल और चालक पुष्पेंद्र साहू तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

बहन की मौत, भाई-बहन गंभीर

पुलिस घायलों को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं एक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिसकर्मी खिलेंद्र पाटिल ने बताया कि पैशन प्रो बाइक क्र सीजी 04 केआर 1339 में सवार मनीष ध्रुव (19 वर्ष), नगीना ध्रुव (21 वर्ष) और ललिता ध्रुव (20 वर्ष) पाहंदा के रहने वाले हैं। तीनों सगे भाई-बहन है।

वहीं दूसरे बाइक एचएफ डीलक्स क्र सीजी 04 एमएस 1871 में सवार त्रिलोक पटेल एवं दो अन्य गौरभाट के रहने वाले है। घटना में ललिता ध्रुव (20 वर्ष) की मौत हो गई है, जबकि नगीना ध्रुव (21 वर्ष) और मनीष ध्रुव (19 वर्ष) को रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में घायल त्रिलोक पटेल को नवापारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। वहीं दो अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

Related Articles

Back to top button