शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का लगातार शोषण करता रहा। युवती गर्भवती हो गया। पीड़िता ने जब इसकी जानकारी आरोपी को दी, तो वह शादी करने से मना कर दिया। मामला सक्ति जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मालखरौदा में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि हसौद निवासी राजकुमार साहू (30) ने शादी का वादा करके अगस्त 2023 से मार्च 2024 तक शारीरिक संबंध बनाते रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती ने कई बार युवक को शादी के लिए कहा, लेकिन शादी नहीं की। इससे परेशान होकर युवती थाने पहुंची।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी को हसौद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U
यह खबर भी जरुर पढ़े
नबालिग युवती से दुष्कर्म, शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा आरोपी, पीड़िता हुई गर्भवती