गरियाबंद ब्रेकिंग: जलप्रपात के नीचे मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां वॉटरफाल के नीचे एक युवती का शव मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मैनपुर ब्लॉक के ग्राम आमामोरा स्थित कारी पगार जलप्रपात के पास एक युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है। ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान ललिता नागेश (19 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कारी पगार जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 3 हजार फीट है। इसके ऊपर आमामोरा गांव बसा है। जलप्रपात के नीचे युवती का शव मिलने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: जलप्रपात में डूबने से युवती की मौत, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची