महिला का अर्धनग्न जला शव मिला, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महिला का अर्धनग्न जला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना कोरबा जिले के बाकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बाकी मोगरा के सोमवारी बाजार कॉलोनी में नाले के किनारे लोगों ने एक महिला का शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला का शव अर्धनग्न हालत में जला हुआ पाया गया। शव के पास से जली हुई चप्पल भी बरामद हुई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है।
हत्या के बाद शव को जलाने की आशंका
शुरुआती जांच में हत्या के बाद शव को जलाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। व्हाट्सएप ग्रुपों में भी जानकारी शेयर की गई है। थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
इसके अलावा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी। मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
अर्धनग्न अवस्था में मिले युवक-युवती के शव, 4 माह पहले हुई थी युवक की शादी, युवती शिक्षिका थी