गरियाबंद जिले में दिखा हाथियों का झुंड, दहशत में राहगीर और आसपास के ग्रामीण, वन विभाग की टीम अलर्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां 18 हाथियों के झुंड को देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। यह झुंड गौरघाट और धवलपुर के बीच मुख्य मार्ग को पार करते हुए देखा गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों पर नज़र रख रही है। विभाग ने इलाके के दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
गौरघाट और धवलपुर के बीच दिखा झुंड
जानकारी अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4.20 बजे गौरघाट और धवलपुर के बीच मुख्य मार्ग पर लगभग 18 हाथियों का झुंड देखा गया। हाथियों को अचानक सड़क पार करते देख ग्रामीण, राहगीर और बस यात्री दहशत में आ गए। लोग सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर पहले ही रुक गए। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एक साथ 18 हाथियों को देखकर क्षेत्र में दहशत फैल गई।
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस गौरघाट से आगे बढ़ी हाथियों का एक झुंड अचानक सड़क पर आ गया। चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी। लगभग दस मिनट तक बस में सवार सभी लोगों की धड़कनें तेज हो गई। जब हाथी सड़क पार करके आगे बढ़े, तभी उन्हें कुछ ठीक लगा।
वन विभाग की टीम अलर्ट
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग हाथियों पर नजर रख रहा है। विभाग ने इलाके के दर्जनों गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आसपास के ग्रामीणों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से जंगल के रास्तों पर सावधानी बरतने की अपील की है। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। हाथियों को किसी भी तरह से नहीं उकसाने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों की सक्रियता बढ़ रही है, जिससे खेती और आवागमन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।क्षेत्र में हाथियों से अभी तक कोई जनहानि नहीं हुआ है, लेकिन फसलों को नुकसान जरूर पहुंचा है।
Video
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
पांडुका क्षेत्र में मिले बाघ के पैरों के निशान, इसी क्षेत्र में घूम रहे 2 दंतैल हाथी