अभनपुर ब्रेकिंग: कंटेनर में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले, 2 ने भाग कर बचाई जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां कंटेनर में भीषण आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए है। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर खाना बना रहे थे उसी दौरान अचानक कंटेनर  में आग लग गई। इस हादसे में 2 मजदूर बाल बाल बच गये। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार भारत माला प्रोजेक्ट में लगे कंटेनर में शाम को अचानक आग लग गई। कंटेनर में भीषण आग लगने से दो लोगो की कंटेनर के अंदर जलकर मौत हो गई। इस दौरान वहाँ उपस्थित दो मजदूरों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर अभनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग बुझाई दो लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। इस हादसे में दो मजदूरों का शरीर पूरी तरह जल कर खत्म हो गया।

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सही तरीके से विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण आग लगी है। इस घटना में भारत माला प्रोजेक्ट में लगी शालीमार कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। कंपनी की लापरवाही पूर्वक कार्य के कारण कंटेनर में आग लगी है। रायपुर एसपी व सीएसपी मौके पर पहुंच रहे है। 

News Update…….

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Related Articles

Back to top button