गरियाबंद जिले में तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 11 भैंसें बरामद, FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू वाहिनी के सदस्यों ने पशु तस्करी की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया। तस्करों से 11 नग भैंस को जप्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। मामला गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार अमलीपदर थाना क्षेत्र में ग्राम काण्डेकेला बेलपारा तालाब के सामने मेन रोड़ किनारे स्थित खुले जगह में बिना चारा पानी के भैंसा भैंसी एवं पड़िया को क्रुरता पूर्वक कत्ल खाना जाने की नियत से क्रुरता पूर्वक बांधकर रखा गया था। इसकि जानकारी  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर 07 नग भैंसा 03 नग भैंसी 01 नग पड़िया कुल 11 नग को बांधकर रखा गया था। इन भैंसों को उड़ीसा के चार तस्कर जंगल के रास्ते उड़ीसा ले जाने की फिराक में थे, लेकिन विश्व हिंदू परिषद और हिंदू वाहिनी के सक्रिय सदस्यों ने समय रहते कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया। साथ ही सभी गोवंशों को सुरक्षित किया गया, उन्हे गौठान मे चारापानी देकर सुरक्षार्थ रखवा दिया गया है। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें कुछ भैंसें स्वस्थ और कुछ को मामूली बीमारी से पीड़ित पाया गया। 

4 तस्करों पर FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही करते हुए उड़ीसा के चार तस्करों कंश सोना पिता मुरा सोना, बुधराम करकरा पिता कमलसाय करकरा, धनुर्जय सोनानी पिता उग्रसेन सोनानी, लेबन शांता पिता डुडु शांता के खिलाफ अपराध धारा 10 छ.ग. पशु कृषिक परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 पशुओ के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। चारो तस्कारों के बारे में पुछताछ करने पर पता चला कि ये चारो आदतन तस्कर है और इनके खिलाफ पूर्व में भी शिकायत है।

मोहन यादव अध्यक्ष धर्म जागरण देवभोग ने बताया कि हम काफी समय से इन तस्करों पर नजर रखे हुए थे। आज उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। संगठन ने इसे अपनी बड़ी सफलता बताया है और क्षेत्र के लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है। संगठन ने आरोपीयों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 2 चैन माउन्टेन 12 हाइवा जब्त, संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

Related Articles

Back to top button