दर्दनाक हादसाः शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, तीन की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। बताया जा रहा है कि शादी के लिए लड़की देखकर लड़का और उसके 2 रिश्तेदार बाइक में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना बालोद जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पटना के रहने वाले खेलसाय नगेशिया (25 साल) की शादी की तैयारी चल रही थी। खेलसाय अपने बड़े पिता भंडारी नगेशिया (65 साल) और ममेरे फाई फुलसाय नगेशिया (27 वर्ष) के साथ लड़की देखने सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गए थे। वहीं से तीनों शंकरगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर चिरई घाट में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
तीनों की मौके पर मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों उछलकर सड़क में गिर गए। गंभीर चोट लगने के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में पिकअप चालक भी घायल हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
धमतरी रोड में दर्दनाक हादसा: डेढ़ साल की मासूम समेत 3 की मौत, पति-पत्नी समेत 4 की हालत गंभीर