रायपुर के एक निजी अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी मे एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी । अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम पहुंची। घंटो जांच करने के बाद अस्पताल के अंदर से किसी तरह बम का सुराग नहीं मिल पाया है। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है ।
मिली जानकारी के मुताबिक MMI अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था। इस कॉल की सूचना के बाद एमएमआई अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया । पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची। अस्पताल के एक-एक कोने की जांच की गई, लेकिन कहीं पर भी बम या विस्फोटक जैसी वस्तु नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार कालीबाड़ी इलाके से किसी दूसरे का मोबाइल लेकर कॉल किया गया था । फिलहाल, फोन करने वाला व्यक्ति कौन था और उसकी मंशा क्या थी। इसकी जांच की जा रही है। टिकरापारा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
अन्य समाचार के लिए क्लिक करें :
छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी, ATS की टीम ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला