गरियाबंद ब्रेकिंग: जंगल में मिला नर कंकाल, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के जंगल में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। कंकाल किसी बुजुर्ग का बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आशंका जताई जा रही है हत्या के बाद शव जंगल में फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला जिले के जुगाड़ थाना इलाके का है।

Gariaband News : जानकारी के अनुसार जुगाड़ क्षेत्र अंतर्गत जांगड़ा के जंगल में गुरुवार को एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। कपड़े के आधार पर कंकाल की पहचान नाकछेड़ा सोरी (69 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक बरगांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक फरवरी से लापता था।

अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी पुलिस

Gariaband News : कंकाल की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई है। मृतक की थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वह कई महीनों से लापता था। फिलहाल शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

दो दिन पहले मिला था युवक-युवती की कंकाल

बता दें कि दो दिन पहले ही गरियाबंद जिले के जंगल में युवक और युवती का कंकाल मिला था। दोनों 10 जुलाई से लापता थे। जांच के दौरान युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई थी। दोनों का शव कंकाल में तब्दील हो चुका था। घटनास्थल पर मिले कपड़ों, चप्पल, बैग और आधार कार्ड से दोनों की पहचान लक्ष्मण मरकाम और भुमिका नागेश के रूप में की गई। पढ़िए पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरुर पढ़े

पाण्डुका ब्रेकिंग: जंगल में मिली नाबालिग युवती का कंकाल, 20 दिनों से थी लापता, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button