साइकिल सवार छात्र को ट्रेलर ने कुचला, छात्र की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। इस हादसे में 13 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम का मामले की जांच में जुट गई है। घटना कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के फोकटपारा निवासी प्रहलाद कर्ष का 13 वर्षीय पुत्र हर्ष कर्ष साइकिल से सर्वमंगला चौक की ओर जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल को ठोकर मार दी। इसमें हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास लोगों ने छात्र को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता प्रहलाद कर्ष सर्वमंगला चौकी के पास पान दुकान संचालन करते हैं। दोपहर में हर्ष पान दुकान जाने निकला था, तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेलर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बारात से लौट रहा था घर