तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ साल के बच्चे को रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार दीवानभेड़ी गांव में ककरिया राइस मिल के पास प्रांजल साहू का घर है। मंगलवार को प्रांजल घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान नशे में धुत ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर जाम में डटे रहे।

4 लाख रुपये देने का आश्वासन

जिसके बाद एसडीएम, थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रशासन ने लोगों को समझाई दी। करीब तीन घंटे बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। राइस मिल मालिक ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता भी दी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे को ट्रेलर ने कुचला, मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button