थ्रेसर मशीन की चपेट में आने ग्रामीण की मौत: धान मिंजाई के दौरान हुआ हादसा, क्षत-विक्षत हालत में निकाला गया शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धान मिंजाई के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण के शव को क्षत-विक्षत हालत में मशीन से बाहर निकाला गया। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम तेलाइधार छोटे पुटुकेला निवासी में मंगलवार को किसान मुकेश पिता करिया बैगा के घर थ्रेसर मशीन से धान मिंजाई कर रहे थे। इस दौरान पड़ोसी महेश्वर कोरवा उर्फ मज़ाना पिता लुकसाय कोरवा (40) पहुंच गया। इसी दौरान अचानक वह थ्रेसर मशीन में धान की फसल के साथ मशीन के अंदर समा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
संतुलन बिगड़ा और मशीन में समा गया ग्रामीण
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार महेश्वर कोरवा ने थ्रेसिंग कर रहे मजदूरों से कहा कि मैं बताता हूं, थ्रेसिंग कैसे की जाती है। इसके बाद वह मशीन से सटकर खड़ा हो गया। महेश्वर ट्राली से धान की फसल को मशीन में डाल रहा था, उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह धान की फसल सहित थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही थ्रेसर मशीन में महेश्वर पिस गया। मशीन बंद करते तक उसके शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचनाक के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव थ्रेसर मशीन से बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi