अमेरिका में फिर बन रही ट्रंप सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती का काम जारी है। ताजा रुझानों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच मुकाबला चल रहा है। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी मैदान में जबरदस्त बढ़त बना ली है।
अमेरिका की 538 सीटों में से ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत के लिए जरूरी 270 का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही अब डोनाल्ड ट्रंप के 47 वें राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है। उनके कुल इलेक्टोरल वोटों की संख्या 277 तक पहुंच गई है। बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत होती है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालाकिं इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।
मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत
चुनाव में जबरदस्त बढ़त बनाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के बीच पहुँच कर संबोधित किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा। यह पल शानदार है। मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। सभी स्विंग स्टेट भी हमारे साथ रहे। अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा। हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे। ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय रही। अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया। सभी वोटर्स को धन्यवाद।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi