फिंगेश्वर ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, लोगों में फुटा गुस्सा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि युवक बंद पड़े ट्रांसफार्मर को सुधारने पहुंचा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई और युवक झुलस गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना से बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक सेंदर निवासी बेद प्रकाश साहू शनिवार को बंद पड़े ट्रांसफार्मर को सुधारने का काम कर रहा था। तभी बिजली विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए लाइन चालू कर दी। बिजली लाइन चालू होते ही बेद प्रकाश को जोरदार करंट लगा और वह ट्रांसफार्मर में चिपक गया। आनन-फानन में तुरंत बिजली बंद की गई, तब तक युवक का पैर बुरी तरह जल चुका था। स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

अस्पताल में युवक को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। आरोप है कि युवक जब ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था, तब बिना किसी सूचना के बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। पूरी घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही को उजागर कर रही है। लोगों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ठेकेदार के खिलाफ राजिम थाने में FIR दर्ज

Related Articles

Back to top button