हत्या की गुत्थी सुलझी, पत्नी के सामने गाली देने पर युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आरंग इलाके में मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी और मृतक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मृतक ने आरोपी को उसकी पत्नी के सामने गाली दी थी। इससे नाराज होकर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मामला रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र का है।

12 अगस्त को मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार, मंगलवार 12 अगस्त की सुबह राटाकाट रोड स्थित शराब दुकान की ओर जाने वाले नाले के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। सुबह कुछ लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली। मृतक की पहचान ग्राम भोथली निवासी गिरिजा शंकर धीवर (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई थी, जो रात से लापता था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। शव से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी मिली थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। 11 अगस्त को वह घर से आरंग में ठेकेदार प्रहलाद लोधी के पास काम करने गया था, जो दोपहर में काम छोड़कर चला गया। उसे आखिरी बार मधुसूदन लोधी के साथ देखा गया था। शक होने पर पुलिस ने मधुसूदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने हत्या की बात कबूली कर लिया।

पैसों को लेकर था विवाद

पूछताछ में मधुसूदन ने बताया कि वह मृतक गिरिजा शंकर के साथ राजमिस्त्री का काम करता था। कुछ हफ्ते पहले दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। जब भी लेन-देन की बात होती थी, गिरिजा शंकर अक्सर उसके साथ गाली-गलौज करता था। वह मधुसूदन को उसकी पत्नी के सामने भी गालियां देता था। इससे परेशान होकर मधुसूदन ने बदला लेने की ठानी और अपने अन्य साथियों को पैसों का लालच देकर हत्या की योजना बनाई।

गमछे से घोंट दिया गला

योजना के अनुसार, मधुसूदन ने गिरिजा शंकर को हिसाब-किताब करने के बहाने राटाकाट रोड के पास नहर के किनारे बुलाया, जहां पहले से ही अन्य आरोपी मौजूद थे। आरोपियों ने गिरिजा शंकर के साथ जमकर शराब पी। इसके बाद आरोपियों ने पहले गिरिजा शंकर की पिटाई की और फिर मधुसूदन ने गमछे से गिरिजा शंकर का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों ने तौलिए को जला दिया और मृतक का मोबाइल तालाब में फेंक दिया। इसके बाद मधुसूदन ने अपने सभी दोस्तों को मछली और शराब की पार्टी दी।

दो बाइक और दो मोबाइल बरामद

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल जब्त कर लिए हैं। उक्त कार्रवाई में एएसपी विवेक शुक्ला एवं एएसपी क्राइम संदीप मित्तल के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक लंबोदर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक अपराध संजय सिंह, थाना प्रभारी आरंग राजेश सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. मधुसूदन लोधी उर्फ मधु पिता स्व. मुकेश लोधी (27 वर्ष) ग्राम भोथली थाना आरंग।
  2. डीगेश्वर लोधी पिता मनोज लोधी (25 वर्ष) ग्राम ठाकुरदियापारा खमतराई रोड आरंग।
  3. जयप्रकाश लोधी पिता देवराज लोधी (25 वर्ष) आरंग।
  4. कमल उर्फ भकलू पिता संतोष लोधी (20 वर्ष) निवासी आरंग।
  5. अजय निषाद पिता रूपेश निषाद (18 वर्ष) निवासी आरंग।
  6. नीलकंठ लोधी पिता यादराम लोधी (19 वर्ष) निवासी आरंग।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

नाले के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, कुछ दूरी पर मिली बाइक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button