छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बने मनीष जैन, शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देश पर रायपुर जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्रीराम साहू ने रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनीष जैन को नियुक्त किया है। श्री जैन को जल्द ही ब्लॉक की कार्यकारिणी गठन का निर्देश भी दिया है।

अपनी नियुक्ति पर श्री जैन ने जिला तथा प्रदेश के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द ब्लॉक के कार्यकारिणी का गठन करेंगे। सभी लोग मिलजुल कर पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे। मनीष जैन को अभनपुर ब्लॉक के श्रमजीवी पत्रकार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्हें पत्रकारों ने एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से रमेश पहाड़िया, श्यामकिशोर शर्मा, रमेश चौधरी, डॉ. राजेंद्र गदिया, मनोज जैन, आकाश जैन, संजय सिंघई, चौधरी नितुल जैन, आलोक पहाड़िया, सौरभ जैन, नवल किशोर सिंघई, नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति अजय कोचर, चंद्रहास साहू, किशोर देवांगन, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, प्रसन्न शर्मा, भूपेंद्र सोनी, योगेंद्र कंसारी, राजा झाबक, श्रीकांत साहू, बिशेषर हिरवानी, युवराज साहू, मुकेश निषाद, प्रवीण साहू, उमेश जैन, आशीष जैन, मेहुल जैन, अंकित गदिया, सौरभ जैन सिंटू, मनीष देवांगन, रेशमजीत हुंदल, धीरज साहू, मुकेश कंसारी सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

स.शि मं. नवापारा की नन्हीं बालिकाओं ने दिया ईमानदारी का परिचय, संस्था ने किया सम्मान

Related Articles

Back to top button