एसडीएम के आश्वासन के बाद अभनपुर विधायक का धरना प्रदर्शन स्थगित, अधिकारियों के विरुद्ध ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की थी तैयारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर आज 12 अगस्त को अभनपुर में धरना-प्रदर्शन करने वाले थे। विधायक साहू ने 6 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र एसडीएम अभनपुर को प्रस्तुत कर दिया था। पत्र में 11 अगस्त तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में 12 अगस्त को अभनपुर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी।

विधायक श्री साहू के पत्र से ब्लॉक के सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अभनपुर एसडीम रवि सिंह ने विद्युत विभाग के डीई.राजेश तिवारी, एई अजय ठाकुर सहित सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई, जहां अधिकारियों द्वारा विधायक को आश्वासन दिया गया कि आज के बाद क्षेत्र की जनता को बिजली कटौती के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार की जन समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।अधिकारियों ने सभी सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया, जिससे क्षेत्र के जन समस्याओं की जानकारी तुरंत मिल सके, जिससे तत्काल निराकरण भी किया जा सकेगा।

प्रशासनिक मनमानी बढ़ गई है

फिलहाल विधायक इंद्र कुमार साहू ने एसडीएम एवं सभी अधिकरियों के आश्वासन के बाद आगे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। विधायक श्री साहू ने बताया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक मनमानी बढ़ गई है। क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिना किसी कारण के लाइट बंद कर दिया जा रहा है, इससे क्षेत्र के किसान, आम जनता, व्यापारी और उद्यमी हलाकान हो गए हैं। उनके द्वारा बार-बार इस दिशा में सुधार हेतु निर्देश दिए जाने के बाद भी विद्युत अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इससे आम जनता में हमारी सरकार को लेकर गलत संदेश जा रहा है। विद्युत अधिकारी हमारे सरकार को बदनाम करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रशासनिक मनमानी रवैये के विरुद्ध वे क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने सड़क पर उतर रहे थे, क्योंकि उन्होंने चुनाव पूर्व क्षेत्र की जनता से वादा किया था, कि वे उनके हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़नें से भी नहीं चूकेंगे।

स्वास्थ्य विभाग भी कर रहे मनमानी

विधायक साहू ने आगे कहा कि विद्युत विभाग की तरह चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। महीने भर पहले अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 4 डाक्टरों को हटा दिया गया है, लेकिन उनके बदले दूसरे डॉक्टर नहीं भेजे गए थे। यही हाल गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी है। ऐसे में आम जनता की परेशानी को दूर करने और अपनी सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाने के लिए वे अभनपुर क्षेत्र के प्रशासनिक लचर एवं मनमानी व्यवस्था के विरुद्ध सड़क की लड़ाई लड़नें अगामी दिनों में भी तैयार रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

मुख्यमंत्री के हाथों “सदस्यता रत्न” से सम्मानित हुए विधायक इंद्रकुमार, विधायक बोले- यह सम्मान अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button