अभनपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, नहीं हो सकी पहचान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने के बाद व्यक्ति के शरीर के अंग अलग-अलग जगहों पर फेंके गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रायपुर जिले के खमतराई इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर के खमतराई रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में व्यक्ति के शरीर के अंग अलग-अलग जगहों पर फेंके गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव और अंगों को एकत्रित कर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा रायपुर-अभनपुर के लिए शुरू की गई नई पैसेंजर ट्रेन से हुआ।

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम करीब 7:45 बजे हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, युवक था विवाहित, युवती की होने वाली थी शादी

Related Articles

Back to top button