ब्रेकिंग: कलेक्टर के निर्देश पर संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू को राजिम किया गया अटैच, कर्मचारियों की शिकायत पर हुई कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर ब्लाक के मनरेगा कर्मचारियों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाही करते हुए गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू को एसडीएम कार्यालय राजिम अटैच कर दिया गया है। मनरेगा विभाग के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्य बंद करने की चेतावनी दी थी।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत फिंगेश्वर के मनरेगा शाखा के अधिकारी कर्मचारियों ने सुरसाबांधा में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू द्वारा अन्य कर्मचारियों से काफी दुर्व्यवहार एवं अपशब्दों का उपयोग करने की शिकायत की थी। कर्मचारियों के आवेदन पर कलेक्टर श्री उइके ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद द्वारा आदेश जारी कर अभय प्रकाश साहू को एसडीएम कार्यालय राजिम अटैच कर दिया गया है। संकाय सदस्य एसडीएम राजिम द्वारा दिए जाने वाले दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm