एबीवीपी अभनपुर इकाई ने चलाया ‘सकोरा अभियान’, वेस्ट मटेरियल से की पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अभनपुर इकाई द्वारा गर्मी के इन भीषण दिनों में पक्षियों के लिए जल प्रबंध हेतु “सकोरा अभियान” चलाया गया। इस अभियान के तहत सकोरा व वेस्ट प्लास्टिक बोतलों को काटकर उन्हें गिलास के आकार में तैयार किया गया तथा अभनपुर महाविद्यालय परिसर के पेड़ों पर उन्हें लगा कर उनमें पक्षियों के लिए पानी व चारा रखा गया।

राधेश्याम साहू ने बताया कि “एबीवीपी केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सेवार्थ, एस एफ डी जैसे कई माध्यमों से सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल के अभाव से पक्षियों को अत्यधिक कठिनाई होती है, ऐसे में इस प्रकार की छोटी-छोटी पहलें भी जीवनदायिनी सिद्ध होती हैं।”

जिला संयोजक भावेश नवरंगे ने बताया कि “ABVP अभनपुर इकाई की यह पहल न केवल पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को भी प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश देती है।” इस अभियान में नगर सह मंत्री विशु गुप्ता, कार्यालय प्रमुख हिमेश साहू, विद्यालय प्रमुख राहुल साहू सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

तालाब को स्वच्छ करने नपा के साथ वार्ड वासियों ने किया श्रमदान, 15 ट्रैक्टर निकाला जा चुका कचरा

Related Articles

Back to top button