ABVP अभनपुर इकाई ने 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का किया पोस्टर विमोचन, 7 से 10 दिसंबर तक होगा आयोजित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP ) अभनपुर इकाई द्वारा दिल्ली में अयोजित होने वाले 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया । यह अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होगा । जिसमें देश भर के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होगें ।

इस मौके पर ABVP अभनपुर नगरमंत्री भावेश नवरंगे ने कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैं एक ऐसे छात्र संगठन से जुड़ा हूं जो राष्ट्रहित में, छात्र हित में समाज के साथ मिलकर काम करता है। ABVP राष्ट्र पुनर्निर्माण के भाव को लेकर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि युवाओं में नेतृत्व पैदा करने का काम करता है। शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए ऐसा भाव विद्यार्थियों में पैदा होता है।

उन्होंने बताया कि जब 1948 में विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई तब एक ही उद्देश्य था राष्ट्र पुनर्निर्माण। स्वामी विवेकानंद के विचारों में चलने वाला छात्र संगठन आज अपने 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसका 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन देश की राजधानी दिल्ली में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित है। जिसमें देश भर के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होने वाले हैं। जिसमें अभनपुर, रायपुर ग्रामीण जिले के कार्यकर्ता भी अमृत महोत्सव के नियमित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होंगे।

विमोचन मे मुख्य रूप से नगर मंत्री भावेश नवरंगे, SFD प्रमुख प्रतिम कुर्रे, NSS प्रमुख साहिल बंजारे, प्रज्ञा साहु, तृशा धीवर, कीर्ति सिन्हा, मोनेश, तुकाराम, अनीश सूर्यवंशी, विनीशा, रानू साहु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

आंवला नवमी पर दिखा शिक्षिकाओं का जबरदस्त उत्साह, पढ़ाई के साथ किया अनोखा आयोजन

Related Articles

Back to top button