जलप्रपातों में नहीं थम रहे हादसेः लापरवाही से लगातार हो रही मौतें, लोग नहीं ले रहे सबक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जलप्रपातों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले गरियाबंद जिले के गजपल्ला जलप्रपात में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। इसके बाद रविवार को कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात घूमने गए 4 युवक पानी में बह गए। इसमें 3 की जान तो बच गई, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। तीसरी घटना केसला घाट जलप्रपात की है, जहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

जानिए पूरी घटना

रविवार को मुंगेली क्षेत्र के 5 युवक दो बाइकों पर कवर्धा जिले में स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने गए थे। शाम को सभी युवक वापस लौटने के लिए निकले थे। तभी अचानक फोक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। पुलिया के ऊपर करीब 2 फीट पानी बह रहा था। सभी युवक पुलिया पार कर रहे थे, तभी नरेंद्र पाल सिंह (45), लेखराज सोनवानी (25) और दो अन्य युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दो युवकों को बाहर निकाल लिया। लेखराज लगभग 200 मीटर दूर बह गया। उसे रानीदहरा बस्ती के पास बचा लिया गया। नरेंद्र पानी के बहाव में लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला पुलिस एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग शुरू की। तेज बहाव के कारण तलाश मुश्किल हो रही थी। लगभग 3 घंटे बाद शाम 6 बजे नरेंद्र का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

केसला घाट जलप्रपात में हुआ हादसा

कोरबा जिले के केसला घाट जलप्रपात में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि रामपुर निवासी जफर खान (33) अपने दो दोस्तों के साथ जलप्रपात पर गया था। नहाते समय जफर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने तुरंत बाल्को थाने में घटना की सूचना दी।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से फिर से तलाश शुरू की गई। घंटों की मशक्कत के बाद, जफर खान का शव केसला घाट इलाके से बरामद किया गया।

गजपल्ला जलप्रपात में युवती की डूबने से मौत

अभी कुछ दिनों पहले ही गरियाबंद जिले के गजपल्ला जलप्रपात में डूबने से 18 वर्षीय महविश खान की मौत हो गई थी। रायपुर सिविल लाइन इलाके की रहने वाली महविश खान मंगलवार को अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गजपल्ला जलप्रपात आई थी। दोपहर में सभी लोग जलप्रपात के नीचे नहाने का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान महविश खान जलप्रपात के नीचे बने गड्ढे में उतर गई और अचानक लापता हो गई। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण युवती पानी में डूब गई।

घटना की सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस और गरियाबंद जिले की एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया था। एसडीआरएफ की टीम पानी के अंदर युवती की तलाश करती रही, लेकिन 4 घंटे रेस्क्यू के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था। बुधवार को फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे महविश खान का शव बरामद हुआ था। उसका शव एक खोल में फंसा हुआ मिला था।

जलप्रपातों पर सावधानी बरतना जरूरी

बता दें कि दुर्घटनाएं लापरवाही से होती हैं। ऐसी जगहों पर सावधानी बरतना जरूरी है। अगर आपको तैरना नहीं आता, और उस जगह की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको पानी में नहीं उतरना चाहिए। दूसरी बात, पानी में उतरते समय आपको किसी की निगरानी में रहना चाहिए। ताकि अगर कोई अनहोनी हो जाए, तो तुरंत मदद मिल सके। सावधानी ही एकमात्र बचाव है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: जलप्रपात में डूबने से युवती की मौत, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button