दादी-पोती की हत्या करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, सगाई टूट जाने के डर से प्रेमी ने की थी हत्या, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गनियारी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एक युवक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी 17 वर्षीय प्रेमिका और उसकी 62 वर्षीय दादी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अवैध संबंध उजागर होने के डर से युवक ने वारदात को अंजाम दिया था। मामला दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत गनियारी गांव का है।
घटना 6 मार्च 2024 की है। आरोपियों मृतकों को धारदार हथियार से मारा गया था। वारदात में कोई चश्मदीद गवाह नहीं होने की वजह से पुलिस ने अहमदाबाद और रायपुर में संदेहियों का ब्रेन मेपिंग, पॉलीग्राफ एवं नार्काे टेस्ट कराया। रिपोर्ट से मिले साक्ष्यों के आधार पर 11 अक्टूबर को मुख्य आरोपी चुमेंद्र और पंकज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी चुमेंद्र ने स्वीकार किया कि सगाई के बाद अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से अपने शराब तस्करी के एक सहयोगी पंकज और मार्शल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी मार्शल को भी मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t