अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई शुरू, जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

ज़ब्त की गई लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 134 हाईवा मुरम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने पिछले दिनों जिले के समस्त राजस्व अमला एवं नगर निगम जोन कमिश्नरों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में अवैध प्लॉटिंग रोकने के संबंध में निर्देश दिए थे। बैठक में संबंधित व्यक्ति या संस्था को प्रकरण दर्ज कर नोटिस देने मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा कर अवैध कालोनी के निर्माण की संरचना को नष्ट करने के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर के निर्देशानुसार मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार की उपस्थिति में क्रमशः अभिषेक गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता का एक एकड़, पिंटू ब्रह्मा पिता आशीष कुमार ब्रह्मा का 2 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए कार्रवाई की गई ।

अवैध भंडारण पर कार्रवाई

साथ ही ग्राम नकटा में शासकीय भूमि पर लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 135 हाईवा मुरम भंडारण पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। वही रायपुर अटल एक्सप्रेसवे पर खुले अवैध प्लॉटिंग के मार्ग को बंद किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

भू-माफियाओ पर कसेगा शिकंजा, जिले में अवैध प्लॉटिंग रोकने कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

Related Articles

Back to top button