राजिम तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने की कार्रवाई, ढाई एकड़ शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के राजिम तहसील क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किए अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। राजिम तहसीलदार अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर पहुंची और बुलडोजर चला कर ढाई एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजिम तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौन्दकेरा अंतर्गत आश्रित गांव कोलिहाटाढ़ में लंबे समय से गांव से बाहर निवास करने वाली महिला पेमिन बाई गोड़ द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 3217 एवं 3237 लगभग ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने के लिए उनको नोटिस भी दिया जा चुका था। इसके बावजूद उनके द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। उसने जमीन को सीमेंट खंभे के साथ तार घेरा लगा कर कब्जा कर लिया था।
जिसके बाद राजिम तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। हल्का राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त कराकर ढाई एकड़ शासकीय भूमि को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm