राजिम में अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई : न्यायालय के आदेश के बाद कराया गया कब्जा मुक्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम में निजी जमीन पर अवैध कब्जा किए अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में पटवारी विकाश ठाकुर सहित प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर पहुंची और ठेले को तोड़कर कब्जा मुक्त किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों और प्रशासन के बीच काफी बहसबाजी भी हुई।
जानकारी के अनुसार राजिम के पितईबंध मार्ग पर स्थिति भूमि खसरा नं. 534 रकबा 0.40 हेक्ट. में से 0.08 हेक्ट. पर दीवान पिता घासीराम द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे आवेदक खुमान यादव निवासी पितईबंद द्वारा कब्जा मुक्त कराने न्यायालय में अपील की थी। लंबे समय तक चले इस प्रकरण में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद महादेव कावरे न्यायालय आयुक्त रायपुर संभाग द्वारा 12 फरवरी 2025 को आदेशित कर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करने राजिम तहसीलदार को निर्देशित किया गया था।
राजिम तहसीलदार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद अनावेदक दीवान पिता घासीराम को सूचित कर कब्जा हटाने कहा गया था। बावजूद अनावेदक द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। जिसके बाद 17 अप्रैल गुरुवार को प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे को हटाकर आवेदक खुमान यादव को कब्जा दिलाया गया।
बताया गया कि प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद भी हुआ। अनावेदक पक्ष से कई महिलाओं द्वारा काफी विवाद किया। जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस टीम को मौके पर बुलाया और अनावेदक पक्ष को समझाइश देकर शांत कराया गया। तहसीलदार ने बताया कि अनावेदक पक्ष के पास भूमि संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। यदि उनके पास दस्तावेज है, तो वे प्रस्तुत कर स्टे ऑडर ले सकते हैं। फिलहाल उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कर आवेदक खुमान यादव को कब्जा दिलाया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में अवैध प्लाटिंग के संबंध में 6 अनावेदकों से 10-10 हजार रूपये शास्ति अधिरोपित