शादी के बाद बहू की करतूतें आईं सामने, घर पर अकेले का फायदा उठाकर करने लगी ये कांड, CCTV फुटेज देख परिजनों के उड़े होश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। दरअसल, शादी के 8-10 माह बाद ही बहू की करतूतें सामने आने लगी। घर पर जब कोई नहीं होता, तो बहू चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। बहू की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार महासमुंद के क्लब पारा निवासी श्रीमती भारती चन्द्राकर पति विष्णु चन्द्राकर (54 वर्ष) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके बेटे प्रिंस का विवाह 24 जून 2019 को दुर्ग के आदर्श नगर निवासी राज कुमार चन्द्राकर की पुत्री पूजा चन्द्राकर से हुआ था। विवाह के 8 से 10 माह के बाद बहू पूजा चन्द्राकर के व्यवहार में परिवर्तन आ गया। उसकी हरकत संदिग्ध होने लगी। कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से सोने के गहने और नकदी रकम चोरी हो रही थी।

3 लाख के जेवर और 70 हजार कैस की चोरी

जिसके बाद घर के सीसीटीव्ही कैमरा को ठीक कराने एवं बेडरूम में कैमरा लगा दिया। सीसीटीवी कैमरा का फुटेज जब चेक किया गया, तो उसकी बहू पूजा चन्द्राकर द्वारा अलमारी और लॉकर को बार-बार खोलती दिखी। नकद रकम चोरी करते देखा, तो उसके होश उड़ गए। भारती ने बताया कि आलमारी लॉकर को चेक करने पर एक नग सोने का लम्बा हार, एक नग सोने की चैन, एक नग सोने का लाकेट, नगदी रकम 70000 रुपये टोटल करीब 370000 रूपए पूजा चन्द्राकर द्वारा चोरी करना बताया गया।

शिकायत के FIR दर्ज

प्रार्थी भारती ने पुलिस को बताया कि लॉकर की चाबी सिर्फ मेरे पास ही रहती थी। बहू पूजा चन्द्राकर द्वारा बिना मुझसे पूछे सोने के गहने की चोरी और अफरा-तफरी की गई है। गहने मेरे व्यक्तिगत हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने पूजा चंद्राकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (a) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरुर पढ़े

मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, गुस्साए पति ने पत्नी के साथ कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button