करंट की चपेट में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की मौत, खेत देखने पहुंचा था अधिकारी, देर रात खेत में पड़ा मिला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत में काम करने गए थे। किसी ने जंगली जानवरों से बचाव के लिए खेत में तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में अधिकारी आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना रायगढ़ जिले के लैलुंगा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, भेलवाटोली निवासी लाल कुमार साहू (40 वर्ष) लैलुंगा क्षेत्र के गुडुबहाल बहामा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। रविवार को अधिकारी भेलवाटोली स्थित अपने खेत में काम करने गए थे और रात में घर लौटे। रात करीब 9 बजे वह किसी अन्य कार्य से अपने खेत में लौटे। इसी दौरान किसी ने खेत में तार बिछकर करंट प्रवाहित किया था, जिसकी चपेट में अधिकारी आ गए। उसकी मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई।
जब लाल कुमार देर रात तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान खेत में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण सुबह शव बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इलाके में जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीण त्रस्त हैं। इससे परेशान होकर कुछ लोग अपने खेतों में अवैध रूप से बिजली लगा रहे हैं, जिससे इस तरह के हादसों की संख्या बढ़ रही है। घटना के बाद परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
ब्रेकिंग : गरियाबंद में रिटायर्ड कृषि विस्तार अधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकते मिला शव