99 वर्षों से अनवरत जल रही अखंड ज्योति कलश यात्रा का नवापारा में हुआ आगमन, गायत्री परिवार ने किया भव्य स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हरिद्वार से प्रारम्भ हुई अखंड ज्योति कलश यात्रा का आगमन गायत्री ब्लॉक नवापारा इकाई में हुआ। जहां रथ के स्वागत में गायत्री परिवार नवापारा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
यह रथ गायत्री परिवार द्वारा आयोजित एक धार्मिक यात्रा है, जिसका उद्देश्य 2026 में होने वाले शताब्दी समारोह की तैयारियों के लिए जागरूकता फैलाना है। यह यात्रा हरिद्वार के शांतिकुंज से शुरू हुई है और पूरे देश में घूम रही है, जिसमें 99 वर्षों से अनवरत जल रही अखंड ज्योति और 2400 तीर्थों का जल और रज शामिल है।
शताब्दी समारोह की तैयारी
2026 में, गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा प्रज्वलित अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष को मनाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, साधना और सेवा का प्रकाश फैलाना है, जो मानवता को जगाने और हृदयों को संवेदनशील बनाने का प्रयास है.
सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व
यह यात्रा धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बनाती है, जिसमें लोग भजन-कीर्तन करते हुए और कलश की पूजा करते हुए यात्रा में शामिल होते हैं। यह यात्रा गायत्री परिवार के संदेश को लोगों तक पहुंचाने और उन्हें उनके आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों से जोड़ने का एक प्रयास है।
नवापारा इकाई के सभी गावों में होगा भ्रमण
यह ज्योति कलश यात्रा गायत्री ब्लॉक नवापारा इकाई के सभी प्रज्ञा पीठो में 9 से 15 अगस्त तक भ्रमण करेगी। मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड में बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत करने के बाद सदर रोड और गंज रोड में भ्रमण किया गयाl मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए महिला मंडल की मातृ शक्तियां और नगर के श्रध्दालुओं ने भी इस अखंड ज्योति कलश का दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। संध्या कालीन बेला में गीत संगीत के माध्यम से गायत्री शक्ति पीठ में भव्य दीप यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd