सोमवार को शुष्क दिवस घोषित: बंद रहेंगे सभी शराब दुकानें, जारी हुआ आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोमवार को शुष्क दिवस घोषित करते हुए सभी शराब दुकाने बंद रखने के निर्देश जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बर 2023 को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

इस संबंध में गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने आदेश जारी करते हुए शुष्क दिवस पर जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं मद्य भाण्डागार बंद रखने के निर्देश दिये हैं। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भंडारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने कहा है। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

Related Articles

Back to top button