दुर्गा शक्ति समिति नवापारा द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित, नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुर्गा शक्ति हनुमान चालीसा पाठ भजन समिति नवापारा वार्ड क्रमांक 07 के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत साहनी पार्षद, विशेष अतिथि शेखर सुमन देवांगन शिक्षक श्री राम जानकी विद्या मंदिर, पवन कंसारी, नवाब वारसी, गोविंदा कंसारी कुलेश्वर प्रसाद साहू (राजू)प्रमेंद्र कंसारी, पदमा बाई कंसारी, बिजली बाई कंसारी, लक्ष्मी बयां ने राम दरबार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रंगोली से एक शाम शहीदों के नाम की सुंदर रंगोली उकेरी और दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया। जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए और महापुरुषों के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शको का मोहा मन
देशभक्ति से पूर्ण और छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित रंगारंग भव्य प्रस्तुति कल्याणी कंसारी के मार्गदर्शन में नन्हे कलाकारों के द्वारा दी गई। जिसमें नन्ही बालिका कृतिका कंसारी, भवानी कंसारी के जलवा जलवा, मच गई खलबली को देख तालियों से मंच गूंज उठा, हिमांशी, माही, धनेश्वरी, वर्षा, जिया, बबली साहू, डाली, संजू ध्रुव, चंचल, रिया कंसारी, दिव्यांश, भावेश कंसारी ने एक से बढ़कर एक एकल और सामूहिक नृत्य मां तुझे सलाम, जहां पांव में पायल, सुनो गौर से, बम बम भोले, भारत का बच्चा _बच्चा, आई लव माई इंडिया, तेरी मिट्टी में मिल जावा, ऐसा देश है मेरा जय हो, ऐ वतन वतन, पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
जिसे देखकर दर्शक झूमने पर विवश हो गए । शुरू से अंत तक दर्शको की भीड़ रही और तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। लक्की साहू वैभव मोनिका जित्तू मयंक मेघना वैष्णव ईशु कंसारी ने गीत, भाषण, कविता, शायरी से देशभक्ति पूर्ण माहौल का निर्माण किया।
इस अवसर पर समिति की प्रमुख कार्यक्रम प्रभारी सरोज कंसारी ने कहा कि दुर्गा शक्ति हनुमान चालीसा पाठ भजन मंडली का गठन बेटियो में हिम्मत साहस का संचार कर अपनी हुनर को प्रदर्शित करने के लिए, उन्हें संस्कार से सुसज्जित करने खुद की क्षमता को पहचानने, बेटियो को अपनी सुरक्षा के गुण देने और सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से किया गया हैं। जिसमे हर शनिवार मंगलवार को सात पाठ हनुमान चालीसा एवं भजन किया जाता है। और समय समय पर आगे बढ़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज एक शाम शहीदों के नाम आयोजन किए गए।
हर बेटी के लिए प्रेरक
पार्षद हेमंत साहनी ने कहा हमें मिल-जुलकर भव्य भारत का निर्माण करना है और एकजुट होकर संगठन में शक्ति का परिचय देकर देश में सुख शांति और समृद्धि स्थापित करनी है। आपस की तकरार छोड़कर प्रेम का संचार करें ।आइए हम एक सुखद हिंदुस्तान का निर्माण करें। शेखर सुमन देवांगन ने कहा कि भारत की बेटियां आज किसी क्षेत्र में कम नहीं वो कदम से कदम मिलाकर चल रहीं है ,पुरुषो से किसी भी काम में पीछे नहीं। दुर्गा शक्ति समिति का यह आयोजन हर बेटी के लिए प्रेरक हैं।
सामूहिक जन्मदिन का आयोजन
पवन कंसारी, कन्हैया कंसारी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ वर्षा साहू के जन्मदिन को भारतीय पद्धति से मनाकर यादगार बनाया। यह एक अनोखा कार्यक्रम रहा। जहां सामूहिक जन्मदिन से कार्यक्रम में चार चांद लग गया। हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे कार्यक्रम का काव्यमय सफल संचालन सरोज कंसारी ने किया।
समिति की सलाहकार कल्याणी कंसारी ने समस्त अतिथियों और मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी का सहयोग मिलता रहे और हम सभी मिलकर एक स्वस्थ समाज के निर्माणं में सहयोगी बनें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा शक्ति समिती की कल्याणी, मेघना, वैष्णव, वर्षा, धन्नू, बबली, माही, जिया, पूजा, कविता, रेखा, कृतिका, वीर, हीरू, पीना, कंचन, उर्वशी, लक्की, हिमांशी, हेमिन साहू, लक्ष्मी, पवन कंसारी, कुलेश्वर प्रसाद साहू(राजू ),कन्हैया कंसारी, गोविंदा कंसारी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8