पैदल जा रहे युवक को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, नवापारा थाने में FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान 26 मार्च को मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कंधीपारा निवासी साबिर अहमद पिता डबलू हुसैन (18 वर्ष) 13 मार्च 2025 को पारागांव स्थित साईं हनुमान राइस मिल स्थित रोड के सामने पैदल जा रहा था। इस दौरान अज्ञात बाइक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में साबिर अहमद के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। 26 मार्च को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद थाना गोल बाजार पुलिस ने मर्ग डायरी नवापारा थाने भेज दी है। नवापारा पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p