अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र सेकेंड ईयर की परीक्षा देने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सोड़का का रहने वाला तेजप्रताप चौहान (19) और उसका साथी अनुराग चौहान कॉलेज की पढ़ाई करते थे। बुधवार को दोनों सेकेंड ईयर की परीक्षा देने के लिए बारद्वार जा रहे थे। गांव से बाइक से निकले और पलगढ़ा पहाड़ के पास जब वे पहुंचे। तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक से दूर छिटककर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां कुछ देर में तेजप्रताप चौहान की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस को दी गई सूचना

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर अस्पताल ले आई। डॉक्टर ने घायल अनुराग को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, गांव में शोक की लहर

Related Articles

Back to top button