राज्य की ITI संस्थाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में रिक्त स्थानों के प्रवेश हेतु संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ परीक्षा प्रकोष्ठ इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर से पत्र जारी की गई है।
संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण ने जारी पत्र में कहा है कि राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में रिक्त स्थानों के लिए पुनः प्रवेश हेतु बुधवार 17 सितम्बर से 21 सितम्बर को रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट cgiti.admission.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में सत्र 2025-26 हेतु सप्तम एवं अष्टम चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंजीयन की प्रक्रिया 17 सितम्बर से 21 सितम्बर 2025 तक संपन्न होगी। तत्पश्चात् एनआईसी द्वारा 22 सितम्बर 2025 को मेरिट सूची जारी की जाएगी।
सप्तम चरण के अंतर्गत एनआईसी द्वारा चयन सूची 23 सितम्बर 2025 को जारी होगी तथा चयनित अभ्यर्थियों का संस्थाओं में प्रवेश 24 एवं 25 सितम्बर 2025 को किया जाएगा।
प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें
इसी तरह अष्टम चरण में एनआईसी द्वारा चयन सूची 26 एवं 27 सितम्बर 2025 को जारी की जाएगी। इसके अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों का संस्थाओं में प्रवेश 29 एवं 30 सितम्बर 2025 को होगा। संचालनालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर काउंसिलिंग एवं प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि उन्हें आईटीआई में प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c