ट्रैक्टर मकैनिक कोर्स केे लिए आवेदन प्रारंभ, इन कोर्स में भी युवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महेन्द्रा कंपनी द्वारा लाइवलीहुड कालेज जोरा में दो महीने का ट्रैक्टर मकैनिकल वर्कशॉप आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए आवेदन आज से शुरू होगा, जिसमें उम्मीदवारों को ट्रैक्टर की मरम्मत और देखभाल के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान ट्रैक्टर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा, जिससे प्रशिक्षार्थी अपनी नौकरी के लिए तैयार हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण
लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ी निःशुल्क प्रशिक्षण योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पम्प तकनीशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसिएट, सेविंग मशीन ऑपरेटर, डोमेस्टिक आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, मेकअप आर्टिस्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ ही, कम्प्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और व्यक्तित्व विकास पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। न्यूनतम योग्यता 8वीं और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नंबर 0771-2443066 या मोबाइल नंबर 9109321845, 9399791163 पर संपर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से डाउनलोड करें आवेदन