सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की महाविद्यालयों में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति, नवापारा में इनका हुआ मनोनयन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर लोकसभा क्षेत्र के महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक, सामाजिक एवं विकासात्मक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने एवं निराकरण हेतु सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। इन प्रतिनिधियों की नियुक्ति का उद्देश्य महाविद्यालयों में शिक्षा, संसाधन, छात्रहित तथा प्रशासनिक समन्वय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करना और उनका निराकरण प्राथमिकता से कराना है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये प्रतिनिधि महाविद्यालयों से छात्रों की समस्याएं, योजनाओं की प्रगति तथा प्रशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध कराएंगे, जिससे शिक्षा क्षेत्र में और अधिक सशक्त हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जा सकेगा।

नवापारा के श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में अशोक गंगवाल को तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में मधु बाफना को मनोनित किया है।

देखिए सभी मनोनीत प्रतिनिधियों की सूची…

1. शासकीय जीएनए स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा (बलौदाबाजार) – अभिषेक मिश्रा
2. स्व. गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय, भाटापारा (बलौदाबाजार) – सुरेश यदु
3. शासकीय महाविद्यालय, सिमगा – नीरज शर्मा
4. नवीन महाविद्यालय, माना कैंप (रायपुर) – डॉ. निमई विश्वास
5. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा – विकास ठाकुर
6. स्व. नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय, बिरगांव (रायपुर) – संजय पतिवारी
7. संत गोविंदराम सदानी शासकीय कला एवं महिला महाविद्यालय, देवेंद्रनगर – सुरेंद्र छाबड़ा
8. श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय, गोबरा नयापारा – अशोक गंगवाल
9. श्री सत्यनारायण शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोहका नेवरा (तिल्दा) – राम पंजवानी
10. पं. श्यामा चरण शुक्ल महाविद्यालय, धरसींवा – दिलेंद्र बंछोर
11. शासकीय महाविद्यालय, अभनपुर – कचरू भट्टर
12. शासकीय नवीन महाविद्यालय, अमलीडीह – रविंद्र ठाकुर
13. शासकीय नवीन महाविद्यालय, गुढ़ियारी (रायपुर) – पुरुषोत्तम देवांगन
14. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, गोबरा नयापारा (रायपुर) – मधु बाफना
15. शासकीय बद्री प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आरंग – सूरज लोधी
16. भक्तिमाता कर्मा शासकीय महाविद्यालय, समोदा (आरंग) – डॉ. नेतराम वर्मा
17. शासकीय नवीन महाविद्यालय, तामासिवनी –  मिथलेश सिन्हा
18. शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाजार – आलोक अग्रवाल
19. शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, बलौदाबाजार – नीलम सोनी
20. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर – नितेश शुक्ला
21. शहीद राजीव पांडे महाविद्यालय, भाटागांव (रायपुर) – राकेश सिंह
22. डॉ. राधाबाई नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मठपारा (रायपुर) – उपेंद्र कश्यप
23. शासकीय दुर्गा बाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर – संध्या वर्मा

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

यातायात सुधार के लिए प्रशासन-जनप्रतिनिधि मिलकर करें प्रयासः सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Related Articles

Back to top button