ब्रेकिंग: राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्तियां, प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में होंगे अध्यक्ष-सदस्य, संभालेंगे ये जिम्मेदारियां

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली बार राज्य गौ सेवा आयोग के नियमों में संशोधन कर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों एवं सदस्यों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं ब्लॉकों में अध्यक्षों एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इस आशय का आदेश सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद यह पहली बार है जब गौशालाओं की देखरेख के लिए इतने बड़े पैमाने पर समितियों का गठन किया गया है।
934 अध्यक्षों एवं सदस्यों की हुई नियुक्तियां
इस आदेश में 934 अध्यक्षों एवं सदस्यों की नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें रायपुर में लोमस कुमार यादव, गरियाबंद में प्रकाश निर्मलकर, दुर्ग में विजय अग्रवाल, धमतरी में हेमराज सोनी और सूरजपुर में विजय शर्मा जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इन समितियों का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं का पंजीकरण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करना, तथा जैविक खेती, पंचगव्य उत्पादन एवं गौशाला प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान करना है। अध्यक्ष एवं सदस्य अब तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए कार्यरत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पशु तस्करी, सड़क दुर्घटनाओं में मवेशियों की मौत और गौठानों में मवेशियों की देखभाल में कमी जैसी कई शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। अब अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्ति से इन समस्याओं में सुधार होने की संभावना है। पशु संरक्षण की दिशा में भी यह एक अच्छी पहल है।
देखिए सभी जिलों और ब्लॉक अध्यक्षों-सदस्यों की सूची

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t











