कारीगर प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न : कौशिल्या साय हुई शामिल कहा-बाल प्रतिभाओं को संवारने का कार्य कर रही कारीगर टीम, 125 विशिष्ट व्यक्तित्वों का हुआ सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम में स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कारीगर टीम द्वारा कारीगर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी साय मौजूद थी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू एवं राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव तथा अध्यक्षता श्रीमती रश्मि शर्मा द्वारा की गई।

इस अवसर पर श्रीमती साय ने कहा कि कौशिल्या देवी ने कहा कि जिस प्रकार एक माँ अपने बच्चे को स्नेहपूर्वक शिक्षित करती है, और एक गुरु अपने शिष्य को मार्गदर्शन देता है, उसी प्रकार कारीगर टीम बाल प्रतिभाओं को पहचानकर उनके भविष्य को सँवारने का कार्य कर रही है। नि: संदेह यह एक सराहनीय एवं सकारात्मक पहल है।

हमारी संस्कृति और समरसता के वातावरण को धरोहर के रूप में सजोकर रखना है। शहर से दूर गांवो में आज भी लोग बहुत स्नेह और प्रेम के साथ रहते है। एक दूसरे का सुख-दुख पुछते है। एक-दूसरे का हालचाल जानते है और बहुत ही सभ्यता के साथ रिश्ते-नाते बनाकर रखते है। कहा कि गांव में असली प्यार है। कोई आता है तो सबसे पहले उन्हें पानी दिया जाता है, खाने के लिए पूछा जाता है। छत्तीसगढ़ के इस संस्कृति के ऊपर हम सबको गर्व करना चाहिए। हर घर में राम हो ऐसे समाज का निर्माण करना है।

पर्यावरण की रक्षा करें

श्रीमती साय ने कहा कि, सम्मान पाना चाहते है तो एक-दूसरे का सम्मान करें। उन्होने प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज पेड़-पौध की बहुत कटाई हो रही है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके। एक पेड़ मां के नाम तो लगाना ही है, दूसरा पेड़ पिता जी के नाम से लगाना है। इसके साथ ही इसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि नारियो के सम्मान की बात कही जाती है ये अच्छी बात है परंतु पुरूषो का भी सम्मान हो।

प्रदेश में साय के सुशासन की सरकार – विधायक साहू

इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू और अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने उपस्थित लोगो को संबोधित किया। कहा कि, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार है। आगे बढ़ने के लिए मेहनत की जरूरत है। सारे लोग सामाजिक समरसता और भाईचारे के साथ रहे। उन्होंने आयोजन के लिए कारीगर टीम को बधाई दी।

125 विशिष्ट व्यक्तित्वों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा, स्वागत गीत, राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी और पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति देखकर कौशिल्या देवी साय मंत्रमुग्ध हो गई। इसके लिए उन्होंने बच्चों की तारीफ भी की। साथ ही इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मनोज सेन द्वारा किया गया।

इसके पश्चात कारीगर टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुल 125 विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। सम्मान चार श्रेणियों में प्रदान किए गए। जिसमें नवांकुर सम्मान, नवोदित नन्हें कारीगर, कर्मवीर सम्मान समाजसेवा में संलग्न प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों को, कलमवीर सम्मान जन-जागरण में सक्रिय पत्रकारों को, दानवीर सम्मान उत्पाद क्रय कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने वाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल

कारीगर टीम की संस्थापक सोमा शर्मा ने बताया कि विगत छह वर्षों से पारंपरिक शिल्पकला को बढ़ावा देने हेतु मिट्टी के दीप, बाँस की टोकरियाँ एवं अन्य हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुएँ तैयार कर विक्रय की जाती रही हैं। इस कार्य से न केवल शिल्पकारों की दीपावली रोशन होती है, बल्कि बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति भी होती है। यह पहल आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल है।

सह-आयोजक नीरज शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास है, जो आगे चलकर और अधिक प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर राजिम SDM विशाल महाराणा, राजिम TI अमृत लाल साहू, नवापारा राजिम क्षेत्र के पत्रकार, पीएम श्री नवापारा प्राचार्य फाखरा खानम दानी, डा राजेन्द्र गदिया, राजू काबरा, दिनेश सांखला, डॉ. रामकुमार साहू, रेखा सोनकर, राजेश अवसरिया, भुवन लाल अवसरिया, सुषमा यादव सहित स्कूली छात्र-छात्राएं और गणमान्य जन उपस्थित थे।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा में समर क्लास का हो रहा आयोजन, विभिन्न विधाओं में दिया जा रहा प्रशिक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film