गरियाबंद कलेक्टर ने जिले के 88 सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) को दिया नियुक्ति पत्र

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के तीन अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के लिए 88 अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर नियुक्ति जारी कर दिया गया है। कलेक्टर बी.एस. उइके ने अपने कार्यालय कक्ष में 10 अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक तौर पर नियुक्ति आदेश प्रदान किये।
इस दौरान कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को विज्ञान विषय पर अच्छे से प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान करे, जिससे कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति गहरी रूचि हो सके। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। अभ्यर्थियों ने सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर नियुक्ति मिलने पर राज्य शासन का आभार जताया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR